चलो गंगा नहा आए, लहर गंगा की पावन है...
Prayagraj News - सेक्टर 17 में शनिपार को अखंड परमधाम शक्ति साधना धाम में एक कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। कवियों ने गीत और गजल प्रस्तुत किए, जिसमें डॉ़ रुचि चतुर्वेदी ने मां गंगा की महिमा का वर्णन किया। केंद्रीय राज्य...
सेक्टर 17 में शनिपार को अखंड परमधाम शक्ति साधना धाम में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर कवियों ने गीत, गजल प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। डॉ़ रुचि चतुर्वेदी ने गीत के माध्यम से मां गंगा की महिमा का बखान किया। मनवीर मधुर ने महाकुम्भ पर कविता पढ़ी। शैलेन्द्र मधुर ने गीत तुम्हारा मन भी सावन है, हमारा मन भी सावन है। चलो गंगा नहा आए, लहर गंगा की पावन है। प्रस्तुत का तालियां बटोरीं। राधाकांत पांडेय,सुमित ओरछा, पदम गौतम ने काव्य पाठ किया। संयोजन डॉ़ दिवाकर तिवारी ने किया। केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने रचनाकारों का सम्मानित किया। इस मौके पर न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी, महापौर गणेश केसरवानी, स्वामी चित्तप्रकाशानंद मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।