पीएमओ के आश्वासन पर कल्लू का दर्ज हुआ बयान
प्रयागराज के शाहपुर बिठौली गांव के 80 वर्षीय कल्लू की पेंशन युवा बताकर बंद कर दी गई थी। पीएमओ ने मामला संज्ञान में लिया और आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। कल्लू ने समाज कल्याण विभाग के...
प्रयागराज। धनूपुर ब्लॉक के शाहपुर बिठौली गांव के रहने वाले 80 साल के कल्लू को युवा बताकर पेंशन बंद करने के मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय ने संज्ञान ले लिया है। पीएमओ से कल्लू और उसके बेटे का बयान दर्ज हुआ और आश्वासन दिया गया कि लापरवाह लोगों पर कार्रवाई होगी। कल्लू ने समाज कल्याण विभाग के अफसरों को दोषी बताया। कहा कि यहां ऐसे अफसर हैं जो उनकी शिकायत पर कार्रवाई की जगह उन पर पैरवी न करने का दबाव बना रहे थे। पेंशन बहाल होने का पत्र आया है, लेकिन अब तक खाते में राशि नहीं आई। 13 मई 2022 को कल्लू की पेंशन यह कहकर समाज कल्याण विभाग ने बंद कर दी कि वह युवा हैं, पहले खुद को बुजुर्ग साबित करें, फिर पेंशन मिलेगी। परेशान कल्लू व उनके बेटे सभाजीत ने पिछले साल से इसके लिए पैरवी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस बारे में समाज कल्याण अधिकारी डॉ. प्रज्ञा पांडेय का कहना है कि फर्जी रिपोर्ट देने वाले कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए बीडीओ को पत्र भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। पेंशन बहाल कर दी गई है। अगली किस्त जब जारी होगी तो कल्लू के बैंक खाते में पैसा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।