Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPM Shri Schools Host Sports and Cultural Competitions in Prayagraj

प्रतियोगिता की अनूठी शर्त, 28 से अधिक न हों बच्चे के दांत

Prayagraj News - प्रयागराज में पीएमश्री स्कूलों की खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता शुक्रवार को मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में शुरू हुई। प्रतियोगिता में 31 दिसंबर 2010 के बाद जन्मे प्रतिभागियों को शामिल किया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 7 March 2025 11:18 AM
share Share
Follow Us on
प्रतियोगिता की अनूठी शर्त, 28 से अधिक न हों बच्चे के दांत

प्रयागराज। जिलेभर के पीएमश्री स्कूलों की खेलकूद और सांस्कृति प्रतियोगिता शुक्रवार सुबह आठ बजे से मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में कराई जा रही है। इसकी एक अनूठी शर्त यह है कि प्रतिभागियों की जन्मतिथि 31 दिसंबर 2010 के बाद एवं 28 दांत से अधिक नहीं होना चाहिए। प्रतिभागियों के लिए आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। प्रत्येक खेलों में सभी पीएमश्री विद्यालयों के प्रतिभागियों की प्रतिभागिता अनिवार्य है। प्रतिभागियों की सभी जिम्मेदारी संबंघित खंड शिक्षा अधिकारी की होगी। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की एक प्रति पात्रता प्रमाण पत्र प्रतियोगिता के पूर्व जमा करना अनिवार्य है। बच्चों के लिए दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद, खो-खो, कबड्डी, भाषण, नाटक, नृत्य, गायन, योग, पोस्टर, बैडमिंटन आदि प्रतियोगिताएं कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें