20 नवंबर तक एसआरएन और रिंग रोड का काम पूरा करने का निर्देश
प्रधानमंत्री कार्यालय की टीम ने एसआरएन अस्पताल और रिंग रोड के निर्माण कार्य को 20 नवंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया है। टीम ने महाकुम्भ के तहत अस्पताल और सड़कों का निरीक्षण किया। मंगेश घिल्डियाल के...
एसआरएन अस्पताल और रिंग रोड का काम 20 नवंबर तक पूरा करना होगा। प्रधानमंत्री कार्यालय की टीम ने अस्पताल में विकास कार्य और रिंग रोड का निर्माण करा रही एजेंसियों को निर्धारित अवधि में काम पूरा करने का निर्देश दिया है। प्रयागराज प्रवास के तीसरे दिन प्रधानमंत्री कार्यालय की टीम रविवार को महाकुम्भ के तहत स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल, रिंग रोड और सहसों रोड का निर्माण देखा। मंगेश घिल्डियाल के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम सुबह 10 बजे सबसे पहले एसआरएन अस्पताल गई। लगभग आधा घंटा निरीक्षण किया। इसके बाद टीम अंदावा में रिंग रोड का काम देखने गई। रिंग रोड के बाद पास में ही सहसों मार्ग का काम देखा। टीम ने 20 नवंबर तक काम पूरा करने का निर्देश दिया। दोपहर में टीम के सदस्य फ्लाइट से नई दिल्ली लौट गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।