निषादराज क्रूज से संगम आरती के लिए आएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को शृंग्वेरपुर धाम में भगवान राम और निषादराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। वे अरैल से संगम तक निषादराज क्रूज से आएंगे। इसके लिए तैयारी जारी है। पीएम का कार्यक्रम...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को जहां शृंग्वेरपुर धाम में भगवान राम और निषादराज की गले मिलती हुई प्रतिमा का अनावरण करेंगे तो वहीं दूसरी ओर अरैल से संगम तक वह निषादराज क्रूज से आएंगे। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। हालांकि पीएम को लाने के लिए अरैल से नैनी ब्रिज मार्ग से भी तैयारी है। लेकिन अधिक संभावना निषादराज क्रूज से आने की है। गुरुवार को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अफसरों की बैठक हुई। इसमें इस बात के संकेत दिए गए हैं। बैठक में प्रधानमंत्री व इसके पहले मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर मंथन हुआ। इस दौरान अरैल में वीआईपी जेटी बनाने के लिए कहा गया। प्रधानमंत्री सबसे पहले बमरौली आएंगे। यहां से सबसे पहले शृंग्वेरपुर जाएंगे। यहां से हेलीकॉप्टर से अरैल में उन्हें लाने की कार्ययोजना बन चुकी है। उम्मीद है कि पांच दिसंबर तक निषादराज क्रूज वाराणसी से प्रयागराज आ जाएगा। ऐसे में अरैल से प्रधानमंत्री को इसी क्रूज से संगम लाने की कार्य योजना अफसरों ने बनाई। यहां पीएम संगम आरती, पूजन, अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करते हुए परेड स्थित सभा स्थल पर आएंगे। यहां पर परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। संतों से बातचीत करेंगे। इसके साथ ही दिव्य और भव्य कुम्भ की शुरुआत करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।