Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPlay of Deputy Collectorship by Amar Kant Celebrated on International Mother Language Day

कहानी डिप्टी कलेक्टर का मंचन

Prayagraj News - अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के तिलक भवन में कहानीकार अमरकांत की कहानी 'डिप्टी कलक्टरी' का मंचन किया गया। बरगद कलामंच के विद्यार्थियों ने इसका जीवंत प्रदर्शन किया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 23 Feb 2025 03:49 AM
share Share
Follow Us on
कहानी डिप्टी कलेक्टर का मंचन

‘लड़का इलाहाबाद जा रहा है, डिप्टी कलक्टरी का इम्तिहान देने। शाम तक पहुंच जाएगा। शकलदीप बाबू ने जब ये संवाद मंच से बोले तो तिलक भवन, इलाहाबाद विश्वविद्यालय सभागार तालियों से गूंज उठा। अवसर था कहानीकार अमरकांत की कहानी ‘डिप्टी कलक्टरी के मंचन का। प्रस्तुति हो रही थी अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर और प्रस्तुति दे रहे थे बरगद कलामंच के विद्यार्थी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के तिलक भवन में जब इस कहानी का मंचन हुआ तो कहानी के पात्र मानो जीवित हो गए। समाज के युवाओं के मां बाप के जिन सपनों को अमरकांत ने अपनी कहानी में लिखा उन्हीं सपनों को कलाकारों की ओर से दिखाया गया। इस अवसर पर प्रो. कुमार बीरेंद्र, डॉ. अमृता, डॉ. दीनानाथ मौर्य, डॉ. धनंजय चोपड़ा, प्रो. कुमार वीरेंद्र, डॉ. दीनानाथ, डॉ. अमृता आदि ने नाटक के बारे में विस्तार से बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें