Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजPhD Admissions in Prayagraj Shift to UGC NET Scores for 2024-25 Academic Session

24 विषयों की 205 सीटों पर पीएचडी में होगा दाखिला

प्रयागराज में प्रो. राजेंद्र सिंह विश्वविद्यालय में इस बार पीएचडी में प्रवेश यूजीसी नेट स्कोर के आधार पर होगा। पहले राज्य विश्वविद्यालय स्वयं प्रवेश परीक्षा करता था। 24 विषयों में 205 सीटों पर पीएचडी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 29 Oct 2024 11:24 AM
share Share

प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में इस बार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नेट (यूजीसी) के स्कोर पर पीएचडी में प्रवेश लिया जाएगा। इससे पहले पीएचडी में दाखिले के लिए राज्य विश्वविद्यालय स्वयं प्रवेश परीक्षा करता था लेकिन इस बार प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव कर दिया गया है। इस बार 24 विषयों की 205 सीटों पर पीएचडी में दाखिला होगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। शैक्षिक सत्र 2024-25 में राज्य विश्वविद्यालय कैंपस समेत मंडल के तीन और कॉलेजों में भी प्रवेश होगा क्योंकि प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी में एक-एक कॉलेजों को शोध केंद्र बनाया गया है।

कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार ने बताया कि प्रयागराज में राज्य विश्वविद्यालय कैंपस, हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय डिग्री कॉलेज नैनी, करपात्री महाराज पीजी कॉलेज प्रतापगढ़, भवन्स मेहता महाविद्यालय भरवारी कौशाम्बी में शोध केंद्र बनाया गया है। इन शोध केंद्रों पर शोध कराने के लिए एकेडमिक एवं कार्य परिषद ने मंजूरी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें