देररात तक बसों और ट्रकों से भेजे गए लोग
एक हज़ार से अधिक यात्री रविवार की देररात सड़क परिवहन निगम की बसों के साथ ही विभिन्न ट्रकों से पूर्वाचंल के विभिन्न जिलों के लिए भेजे गए। कुछ बसें चाकघाट, हनुमना और फतेहपुर की तरफ भी भेजी...
एक हज़ार से अधिक यात्री रविवार की देररात सड़क परिवहन निगम की बसों के साथ ही विभिन्न ट्रकों से पूर्वाचंल के विभिन्न जिलों के लिए भेजे गए। कुछ बसें चाकघाट, हनुमना और फतेहपुर की तरफ भी भेजी गईं।
बीती रात आठ बजे सिविल लाइंस से बसों का संचालन बंद होने के कुछ देर बाद यात्रियों का एक बार फिर जमावड़ा होने लगा। इसकी सूचना मिलने पर मंडलायुक्त समेत तमाम पुलिस अधिकारी सिविल लाइंस बस अड्डा पहुंच गए।
रात 12 बजे लगभग एक हज़ार यात्री जुट गए तो बसें चलाने का निर्णय लिया गया। मंडलायुक्त के आदेश पर सीआरपीएफ की भी पांच बसें मंगाई गईं। यात्रियों को पहले बस और ट्रकों से भेजा गया।
सीआरपीएफ की बसें चलाने की जरूरत नहीं पड़ी। वाराणसी, आज़मगढ़, चाकघाट, फैज़ाबाद, फतेहपुर, हनमना आदि रूट पर बस व ट्रकों से यात्री गए। इससे पहले दोपहर एक बजे से रात आठ बजे तक 70 बसों से लगभग 10 हज़ार यात्री भेजे गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।