घरों में कैद रहे लोग, दुकानें खुलीं रहीं पर खरीदार नदारद
Prayagraj News - दो दिन तालाबंदी के पहले दिन लोगों ने गाइडलाइन का पालन करते हुए खुद को घरों में सीमित रखा। शहर से लेकर गांव तक अभूतपूर्व बंदी का माहौल देखने को...
प्रयागराज हिन्दुस्तान टीम
दो दिन तालाबंदी के पहले दिन लोगों ने गाइडलाइन का पालन करते हुए खुद को घरों में सीमित रखा। शहर से लेकर गांव तक अभूतपूर्व बंदी का माहौल देखने को मिला। इस दौरान सिर्फ दवा, फल और सब्जी वगैरह की दुकानें खुली रहीं लेकिन खरीदार इक्का दुक्का ही दिखे। हालांकि करेली इलाके में रोजेदारों की थोड़ी चहल-पहल देखने को मिली। प्रस्तुत है आंखों देखा हाल:
पुलिस और तीमारदार ही सड़कों पर नज़र आए
समय: 12.30 बजे
स्थान: सिविल लाइंस
शहर के सबसे पॉश इलाके सिविल लाइंस में शनिवार को सन्नाटा पसरा रहा। चौराहे पर खड़ी पुलिस वहां से गुजरने वालों की जांच कर रही थी। ज्यादातर लोग दवा लेने सिविल लाइंस पहुंचे थे। सिविल लाइंस में कोविड-19 के तीन बड़े अस्पताल हैं। इन अस्पतालों के बाहर तेज धूप के बीच तीमारदार सड़कों के किनारे टहलते नजर आए। इसी तरह हिंदू हॉस्टल चौराहा के पास लोग नारियल पानी अपने मरीजों के लिए खरीद कर ले जा रहे थे।
आबादी में दवा, श्मशान घाट पर चायपान की दुकानें खुलीं
समय: 1 बजे
स्थान: दारागंज
सुबह से रात तक गुलजार रहने वाले दारागंज में 59 घंटे के कोरोना कर्फ्यू के दौरान सन्नाटा पसरा रहा। दारागंज चौराहा पर दो दवा की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। सड़कें सूनी रहीं। दारागज श्मशान घाट पर भीड़ थी। घाट पर चाय-पान की दुकानें भी खुली रहीं।
व्यस्त बाजार में पसरा रहा सन्नाटा
समय: 1.30 बजे
स्थान: फूलपुर
तालाबंदी के पहले दिन शनिवार को व्यस्ततम बाजारों में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। जिस फूलपुर-प्रतापपुर मार्ग व फूलपुर कोतवाली से तहसील तक के बाजारों में अन्य दिनों में ग्राहकों की भारी भीड़ लगा करती थी, वहां शनिवार दोपहर एक बजे शटर डाउन रहे। ग्राहक न दुकानदार, किसी की सूरत देखने को नहीं मिली। अलबत्ता सब्जी की दुकानें अवश्य खुली मिली पर खरीदार पूरी तरह नदारद दिखे।
सड़कों पर छाया रहा सन्नाटा, बन्द रहीं दुकानें
समय: 2.00 बजे
स्थान: नैनी
नैनी बाजार पूरी तरह से बंद है। मिर्जापुर मुख्य मार्ग पर आवागमन बहुत कम है। लॉकडाउन का पालन करते हुए लोग घरों में कैद रहे। सब्जी मंडी और काटन मिल पर सिर्फ दवा की दुकानें खुली रहीं। हालांकि छिवकी और नैनी रेलवे स्टेशन से टेंपो और ई-रिक्शा सवारियों को लाती ले जाती रहीं। गली-मोहल्लों में लोग केवल जरूरी काम के लिए निकले। लेकिन सभी लोग मास्क लगाए थे या अंगौछा मुंह में बांधे रहे।
सब्जी, फल और किराना की दुकानों पर रही भीड़
समय: 4 बजे
स्थान: करेली
करेली क्षेत्र में चार बजे के आसपास सब्जी, फल और किराना की दुकानों पर भीड़ लगी रही। शहनाई गेस्ट हाउस, शगुन पैलेस, उत्सव विवाह घर के पास फल की दुकान पर रोजा इफ्तार के लिए फल खरीदने वालों की भीड़ लगी रही। वहीं नाला के बगल में किराना की दुकानों पर भी लोग खरीदारी करते दिखे। कई लोग बिना मास्क लगाए ही खरीदारी करने आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।