सत्यापन में महज 1.32 फीसदी मिले पेंशन के अपात्र
Prayagraj News - प्रयागराज में वृद्धावस्था पेंशन के सत्यापन में कर्मचारियों का बड़ा खेल चल रहा है। जांच में अपात्रों की संख्या बेहद कम पाई गई, जिससे अधिकारियों को संदेह हुआ। फतेहपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज और कौशाम्बी...

प्रयागराज। वृद्धावस्था पेंशन के सत्यापन में कर्मचारियों का बड़ा खेल चल रहा है। आवेदनों की जांच के बाद अपात्र बहुत कम मिलने पर अफसरों को संदेह हुआ। जिसके बाद जांच का आदेश दिया है। इन दिनों वृद्धावस्था पेंशन का सत्यापन चल रहा है। शुक्रवार को मंडलीय समीक्षा हुई तो सभी जिलों के जिला समाज कल्याण अधिकारियों ने अपने यहां की रिपोर्ट पेश की। जिसमें फतेहपुर के कुल पेंशनर 93828 थे, इसमें से 76102 का सत्यापन हुआ। कुल अपात्र या मृतक 1008 पाए गए, जो कुल सत्यापित आवेदनों का 1.32 फीसदी था। अपात्रों की बेहद कम संख्या पर अधिकारी ने फिर से सत्यापन कराकर रिपोर्ट देने के आदेश दिए।
इसी प्रकार से प्रतापगढ़ में एक लाख 52 हजर 860 कुल पेंशनर्स में एक लाख 27 हजार 256 का सत्यापन हुआ, इसमें 5076 यानी कुल सत्यापित का 3.99 फीसदी अपात्र पाए गए हैं। प्रयागराज में एक लाख 44 हजार 576 में एक लाख 31 हजार 119 आवेदन सत्यापित हुए और 2912 यानी कुल सत्यापित फॉर्म का 2.22 फीसदी अपात्र या मृतक पाए गए। कौशाम्बी में कुल 67961 पेंशनर्स में 51241 आवेदनों का सत्यापन हुआ। जिसमें 1847 यानी कुल सत्यापित फॉर्म का 3.60 अपात्र या मृतक पाए गए हैं। सालों से पेंशन फिर कैसे नहीं हुए कम ये सत्यापन उन आवेदनों का है, जो सालों से पेंशन पा रहे हैं। ऐसे में संख्या कम होनी चाहिए थी। बताया जा रहा है कि सत्यापन में प्रधानों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। जब वो सत्यापित कर देते हैं तो कर्मचारी वही रिपोर्ट मानते हैं। अगले वर्ष पंचायत चुनाव भी है। ऐसे में तमाम आवेदन सत्यापित हो जा रहे हैं। कुल सत्यापित आवेदनों में इतने कम अपात्र नहीं होते हैं। इस पर एक बार फिर जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है। जिससे सही आंकड़ा सामने आए और शासन को उसी के अनुसार रिपोर्ट भेजी जाए। - सुधीर कुमार, उप निदेशक समाज कल्याण
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।