फूलपुर उपचुनाव: वोटरों में नहीं दिखा उत्साह , 43.44 फीसदी पड़े वोट
Prayagraj News - प्रयागराज में फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मतदान बुधवार को शांति से हुआ। 435 पोलिंग बूथों पर सुबह सात बजे से शुरू होकर 43.44 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। पूर्व विधायक प्रवीण पटेल की लोकसभा...
प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से हुआ। वोटिंग के बाद 12 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया। अब 23 नवंबर को मतगणना के साथ ही जीत-हार तय होगी। बताया जा रहा है कि 43.44 फीसदी मतदान हुआ है।
फूलपुर विधानसभा के विधायक रहे प्रवीण पटेल के वर्ष 2024 में लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद विधानसभा की सीट खाली हो गई थी। इस पर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 20 नवंबर को मतदान का दिन तय किया गया था। फूलपुर विधानसभा के 435 पोलिंग बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। पूरे दिन में 43.44 फीसदी मतदान बताया जा रहा है जबकि क्षेत्र में कुल चार लाख सात हजार 977 मतदाता हैं। ऐसे में लगभग एक लाख 70 हजार मतदाताओं ने ही वोट किया। शेष वोट देने नहीं निकले। प्रशासनिक अमला सुबह से ही तैयार दिखा। सुबह सात बजे चार जोनल मजिस्ट्रेट और 38 सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में जुट गए। पहले दो घंटे में 8.83 फीसदी मतदान होने से यह माना जा रहा था कि शाम तक वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगा, लेकिन शाम पांच बजे तक कोई खास अंतर नहीं आया।
वर्जन
मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ। सभी जगह पूरी शांति रही। शाम तक 43.44 फीसदी मतदान हुआ। कहीं कोई अप्रिय सूचना नहीं मिली।
पूजा मिश्रा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।