Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPDA removed half a dozen shrines

पीडीए ने आधा दर्जन धार्मिक स्थल हटाए

Prayagraj News - विकास प्राधिकरण ने रविवार देर रात फोर्स के साथ सिविल लाइंस क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान करीब आधा दर्जन धार्मिक स्थल हटाए गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 12 Jan 2021 03:26 AM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता

विकास प्राधिकरण ने रविवार देर रात फोर्स के साथ सिविल लाइंस क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान करीब आधा दर्जन धार्मिक स्थल हटाए गए। हनुमान मंदिर के सामने शनि मंदिर, सिविल लाइंस बस अड्डे के सामने शंकर मंदिर को हटाया गया। लोगों को इसकी जानकारी सोमवार सुबह में हुई। क्षेत्रीय लोगों ने इसका विरोध भी किया। ये सभी धार्मिक स्थल दो दशक पुराने बताए जा रहे हैं।

सिविल लाइंस में पार्किंग क्षेत्र को खाली कराने के साथ ही अतिक्रमण हटाने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस मामले में 12 जनवरी को पीडीए अफसरों को हाईकोर्ट में पेश होना है। इसी क्रम में पीडीए पिछले करीब एक सप्ताह से पार्किंग क्षेत्र को खाली कराने की कार्रवाई कर रहा है। रविवार देर रात करीब एक बजे के बाद विकास प्राधिकरण ने पुलिस फोर्स के साथ कार्रवाई शुरू की। पार्किंग वाले क्षेत्र में गुमटी और टीनशेड लगाकर किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया। साथ ही करीब आधा दर्जन धार्मिक स्थलों को हटाया गया। देर रात ही मलबे को भी मौके से हटा दिया गया। सोमवार सुबह लोगों ने बिना मूर्ति के ही देव स्थान पर माला फूल चढ़ाया। वहीं सोमवार को दिन में पीडीए की टीम जार्जटाउन में बिछुआ तालाब से अतिक्रमण हटाने पहुंची। वहां कार्रवाई शुरू हुई ही थी कि कर्नलगंज में बवाल होने की सूचना मिली। वरिष्ठï अधिकारियों के निर्देश पर फोर्स को कर्नलगंज भेज दिया गया। इसके बाद पीडीए की टीम कार्रवाई को अधूरा छोड़कर लौट गई।

पन्नालाल रोड पर केसर भवन की दीवार भी गिराई

स्मार्ट सिटी के तहत विकास प्राधिकरण शहर के 15 सड़कों का चौड़ीकरण कर रहा है। इसी के तहत पन्नालाल रोड का भी चौड़ीकरण किया जाना है। इसी मार्ग पर स्थित विश्व हिंदू परिषद कार्यालय केसर भवन की करीब 40 मीटर लंबी दीवार को भी गिरा दिया गया। विकास प्राधिकरण ही यहां नई दीवार बनाने का काम भी कर रहा है। सोमवार से ही नई दीवार बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। इस मार्ग पर निर्माण ढहाने के साथ ही चौड़ीकरण का काम भी तेजी से चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें