Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPCS 2018 Two-day interview postponed due to restrictions

PCS 2018: प्रतिबंध के कारण टला दो दिन का इंटरव्यू

Prayagraj News - कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से लगाए गए 55 घंटे के प्रतिबंध के कारण पीसीएस 2018 के शुरुआती दो दिनों के इंटरव्यू स्थगित कर दिए गए हैं। लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश की ओर से यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 10 July 2020 11:32 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से लगाए गए 55 घंटे के प्रतिबंध के कारण पीसीएस 2018 के शुरुआती दो दिनों के इंटरव्यू स्थगित कर दिए गए हैं। लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश की ओर से यह जानकारी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

पीसीएस 2018 मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 13 जुलाई से शुरू होना था। प्रदेश सरकार की ओर से लागू किया गया प्रतिबंध 13 जुलाई को सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए आने में होने वाले असुविधा एवं अन्य बातों को ध्यान में रहते हुए आयोग शुरुआती दो दिन यानी 13 एवं 14 जुलाई का इंटरव्यू स्थगित कर दिया। 13 को जिन अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होना था, उनका इंटरव्यू 10 अगस्त को होगा। जिनका इंटरव्यू 14 जुलाई को होना था, उनका इंटरव्यू 11 अगस्त को लिया जाएगा। सचिव ने बताया कि संबंधित अभ्यर्थी पूर्व में जारी साक्षात्कार ज्ञाप के साथ परिवर्तित तिथियों में समस्त वांछित अभिलेखों के साथ ससमय उपस्थित हों।

पूर्व में जारी कार्यक्रम के मुताबिक पीसीएस मेंस में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू सात अगस्त को समाप्त होना था लेकिन अब यह 11 को समाप्त होगा। इससे अंतिम परिणाम में थोड़ी और देर तो होगी पर 25 अगस्त से प्रस्तावित पीसीएस 2019 मेंस से पूर्व परिणाम घोषित होने की पूरी संभावना है।

अभिलेखों का सत्यापन भी स्थगित, नई तिथि तय

आयोग ने समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) भर्ती 2017 और सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक यानी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 में सफल उन अभ्यर्थियों के अभिलेखों के सत्यापन को भी स्थगित कर दिया है, जो पूर्व में किन्हीं कारणों से सत्यापन नहीं करा सके थे। आरओ-एआरओ भर्ती के छूटे हुए अभ्यर्थियों का सत्यापन 13 जुलाई को होना था, जो 16 जुलाई को होगा। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन 13 एवं 14 जुलाई के स्थान पर 20 एवं 21 जुलाई को होगा। परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि अभ्यर्थियों को समस्त शैक्षिक अभिलेखों के साथ आयोग के गेट संख्या 2 स्थित गेस्ट हाउस में पहुंचना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें