Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजPatanjali Rishikul Hosts Seminar on Blue Mind Importance of Water and Mental Health

'फोकस करने और क्षमता बढ़ाने में मददगार है पानी'

पतंजलि ऋषिकुल में आयोजित सेमिनार में डॉ. अर्पित बंसल ने पानी के महत्व और डीहाइड्रेशन से जुड़े स्वास्थ्य जोखिमों पर चर्चा की। उन्होंने स्वस्थ जीवन के चार स्तंभों का उल्लेख किया, जिसमें पानी का उपयोग,...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 29 Oct 2024 07:38 PM
share Share

पतंजलि ऋषिकुल में मंगलवार को विद्यार्थियों के लिए ब्लू माइंड पर सेमिनार हुआ। सर्जन और बर्ड वाचर डॉ. अर्पित बंसल ने पानी के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह मानव शरीर का लगभग 60-70 प्रतिशत हिस्सा है। उन्होंने डीहाइड्रेशन से जुड़े स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में विस्तार से बताया, जिसमें कई बीमारियां और मानसिक विक्षिप्तता भी शामिल हैं। बताया कि स्वस्थ जीवन के चार स्तंभ 'पानी का उपयोग, पाचन तंत्र, उचित पोषण, व्यायाम और एक शांत तथा ध्यानपूर्ण मन' हैं। डॉ. बंसल ने बताया कि पानी इस संतुलन को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है तथा जल निकायों के पास रहने से मन भी शांत होता है और हमें फोकस करने और क्षमता को बढ़ाने में सहायता करता है। घास पर नंगे पैर चलने से मन को शांति मिलती है। कार्यक्रम में पतंजलि ऋषिकुल की निदेशिका रेखा बैद, प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें