नृत्य नाटिका से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
पतंजलि नर्सरी स्कूल में कक्षा नर्सरी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि न्यायाधीश अजीत कुमार ने समारोह का उद्घाटन किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें रेनबो डांस और...
पतंजलि नर्सरी स्कूल में रविवार को कक्षा नर्सरी का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ संपन्न हुआ l मुख्य अतिथि न्यायाधीश अजीत कुमार, विद्यालय की अध्यक्ष कृष्ण गुप्ता, रविंद्र गुप्ता, डायरेक्टर रेखा गुप्ता वैद्य और यशोवर्धन गुप्ता ने दीप जलाकर समारोह का उद्घाटन किया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। रेनबो डांस में बच्चों ने जीवन में रंगों के महत्व को दर्शाया तो पेड़ बचाओ जीवन बचाओ नामक नृत्य नाटिका से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बच्चों ने हिंदी एवं अंग्रेजी कविताओं का समागम कर रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया। डायरेक्टर रेखा वैद्य गुप्ता ने कहा कि बच्चों के जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ पाठ्येतर गतिविधियां भी आवश्यक है, इससे बच्चे का संपूर्ण विकास होता है और उनमें छुपी प्रतिभाओं का पता चलता है। प्रधानाध्यापिका विभा श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत किया और सहयोग के लिए अभिभावकों का आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।