Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPassenger Struggles at Prayagraj Junction Due to Escalator Outages

प्रयागराज जंक्शन पर एस्केलेटर बंद, यात्रियों को दिक्कत

Prayagraj News - प्रयागराज जंक्शन के नवाब यूसुफ रोड पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्लेटफॉर्म 7, 8, 9 और 10 तक पहुंचने के लिए एस्केलेटर बंद हैं। बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों को सीढ़ियों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 8 Jan 2025 10:24 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज जंक्शन के सिविल लाइंस साइड स्थित नवाब यूसुफ रोड के पास के प्रवेश द्वार पर बदइंतजामी से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्लेटफॉर्म नंबर 7, 8, 9 और 10 तक पहुंचने के लिए लगाए गए एस्केलेटर बंद रखे जा रहे हैं। यात्रियों को भारी सामान के साथ सीढ़ियों से चढ़ने-उतरने को मजबूर होना पड़ रहा है। बुजुर्ग और दिव्यांग यात्री इस स्थिति में सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। जंक्शन से ट्रेन पकड़ने दारागंज के एके मिश्र पहुंचे तो एस्केलेटर बंद मिला। वहां पूछने पर रेलवे कर्मचारी कभी एस्केलेटर के बंद होने का कारण मरम्मत कार्य बताते तो कभी लाइट गुल होने की बात कह रहे थे। बुजुर्ग यात्री इस अव्यवस्था से सबसे ज्यादा परेशान रहे। कई यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से जल्द से जल्द एस्केलेटर चालू करने और सुविधाएं सुचारू रखने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें