प्रयागराज जंक्शन पर एस्केलेटर बंद, यात्रियों को दिक्कत
Prayagraj News - प्रयागराज जंक्शन के नवाब यूसुफ रोड पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्लेटफॉर्म 7, 8, 9 और 10 तक पहुंचने के लिए एस्केलेटर बंद हैं। बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों को सीढ़ियों से...
प्रयागराज जंक्शन के सिविल लाइंस साइड स्थित नवाब यूसुफ रोड के पास के प्रवेश द्वार पर बदइंतजामी से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्लेटफॉर्म नंबर 7, 8, 9 और 10 तक पहुंचने के लिए लगाए गए एस्केलेटर बंद रखे जा रहे हैं। यात्रियों को भारी सामान के साथ सीढ़ियों से चढ़ने-उतरने को मजबूर होना पड़ रहा है। बुजुर्ग और दिव्यांग यात्री इस स्थिति में सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। जंक्शन से ट्रेन पकड़ने दारागंज के एके मिश्र पहुंचे तो एस्केलेटर बंद मिला। वहां पूछने पर रेलवे कर्मचारी कभी एस्केलेटर के बंद होने का कारण मरम्मत कार्य बताते तो कभी लाइट गुल होने की बात कह रहे थे। बुजुर्ग यात्री इस अव्यवस्था से सबसे ज्यादा परेशान रहे। कई यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से जल्द से जल्द एस्केलेटर चालू करने और सुविधाएं सुचारू रखने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।