Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPassenger Questions Train Fare Discrepancy Express Charges for Local Service

हर स्टेशन पर रुकती है ट्रेन, ले रहे एक्सप्रेस का किराया

Prayagraj News - रेलवे के एक यात्री ने शिकायत की है कि ट्रेन नंबर 13309 चोपन प्रयागराज एक्सप्रेस का किराया पैसेंजर ट्रेन के बजाय एक्सप्रेस ट्रेन के अनुसार लिया जा रहा है। मिर्जापुर से प्रयागराज की यात्रा के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 25 Dec 2024 09:45 PM
share Share
Follow Us on

रेलवे के एक यात्री ने पैसेंजर की तरह चलने वाली ट्रेन के किराये पर सवाल उठाया है। उन्होंने रेलवे में शिकायत दर्ज कराई की है कि रेलवे एक्सप्रेस का किराया वसूल रहा है। डीआरएम कार्यालय में शिकायत पहुंचने पर उसकी जांच शुरू हो गई है। राजापुर निवासी डॉ. कुंवर तौकीर अहमद खां ने बताया कि वह मिर्जापुर से ट्रेन नंबर 13309 चोपन प्रयागराज एक्सप्रेस में 50 रुपये टिकट लेकर यात्रा पर निकले। ट्रेन मिर्जापुर से चलते ही विंध्याचल, बिरोहे, गैपुरा, मांडा रोड, ऊंचडीह, मेजा रोड, भीरपुर, करछना और नैनी रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए प्रयागराज जंक्शन पर पहुंची। मिर्जापुर से प्रयागराज पहुंचने के दौरान हर छोटे स्टेशन पर ट्रेन रुकी थी। पैंसेजर की जगह एक्सप्रेस का किराया देने से नाराज कुंवर तौकरी ने सुझाव पेटिका में भी शिकायती पत्र डाला। लिखा कि यात्रियों से पैंसेजर की जगह एक्सप्रेस का किराया वसूला जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें