हर स्टेशन पर रुकती है ट्रेन, ले रहे एक्सप्रेस का किराया
Prayagraj News - रेलवे के एक यात्री ने शिकायत की है कि ट्रेन नंबर 13309 चोपन प्रयागराज एक्सप्रेस का किराया पैसेंजर ट्रेन के बजाय एक्सप्रेस ट्रेन के अनुसार लिया जा रहा है। मिर्जापुर से प्रयागराज की यात्रा के दौरान...
रेलवे के एक यात्री ने पैसेंजर की तरह चलने वाली ट्रेन के किराये पर सवाल उठाया है। उन्होंने रेलवे में शिकायत दर्ज कराई की है कि रेलवे एक्सप्रेस का किराया वसूल रहा है। डीआरएम कार्यालय में शिकायत पहुंचने पर उसकी जांच शुरू हो गई है। राजापुर निवासी डॉ. कुंवर तौकीर अहमद खां ने बताया कि वह मिर्जापुर से ट्रेन नंबर 13309 चोपन प्रयागराज एक्सप्रेस में 50 रुपये टिकट लेकर यात्रा पर निकले। ट्रेन मिर्जापुर से चलते ही विंध्याचल, बिरोहे, गैपुरा, मांडा रोड, ऊंचडीह, मेजा रोड, भीरपुर, करछना और नैनी रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए प्रयागराज जंक्शन पर पहुंची। मिर्जापुर से प्रयागराज पहुंचने के दौरान हर छोटे स्टेशन पर ट्रेन रुकी थी। पैंसेजर की जगह एक्सप्रेस का किराया देने से नाराज कुंवर तौकरी ने सुझाव पेटिका में भी शिकायती पत्र डाला। लिखा कि यात्रियों से पैंसेजर की जगह एक्सप्रेस का किराया वसूला जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।