वंदे भारत ट्रेन के खाने में कीड़ा मिलने से मचा हंगामा
Prayagraj News - प्रयागराज से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में एक यात्री के खाने में कीड़ा मिलने से हंगामा मच गया। विकास कुमार ने शिकायत दर्ज कराई, जब उन्होंने कोच सी-3 में सब्जी में कीड़ा देखा। अन्य यात्रियों...
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। वाराणसी से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (22415) में एक यात्री के खाने में कीड़ा मिलने का मामला सामने आया है। प्रयागराज से यात्रा कर रहे विकास कुमार नाम के यात्री ने शिकायत दर्ज कराई है। घटना के बाद यात्रियों के बीच हंगामा हो गया, और मामले को लेकर आईआरसीटीसी के स्टाफ ने यात्री को समझाने का प्रयास किया।
विकास कुमार कोच सी-3 में सीट नंबर 25 पर यात्रा कर रहे थे। खाना परोसे जाने के बाद जब उन्होंने सब्जी खानी शुरू की, तो उसमें कीड़ा दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत की। अन्य यात्रियों ने भी अपना भोजन चेक किया, जिससे मामला बढ़ गया। घटना फतेहपुर के पास ट्रेन के गुजरने के दौरान हुई। आईआरसीटीसी के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।