पंचायत चुनाव: छह ब्लॉकों में मतगणना में लगेगी तीन-तीन मेज
Prayagraj News - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अब मतगणना की तैयारी शुरू हो गई है। मतगणना के लिए 17 ब्लॉकों में प्रति न्याय पंचायत दो-दो मेज लगाई...
प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अब मतगणना की तैयारी शुरू हो गई है। मतगणना के लिए 17 ब्लॉकों में प्रति न्याय पंचायत दो-दो मेज लगाई जाएगी। जबकि छह ब्लॉक में प्रति न्याय पंचायत तीन-तीन मेज लगाई जाएगी। जिले में कुल 212 न्याय पंचायत हैं जिनमें करछना में 11, हंडिया में 10, धनूपुर में 10, सैदाबाद में 11, प्रतापपुर में 10 और कोरांव में 11 न्याय पंचायत हैं। इन न्याय पंचायतों पर मतगणना तीन मेजों पर की जाएगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि करछना में 33, हंडिया में 20, धनूपुर में 30, सैदाबाद में 33, प्रतापपुर में 30 और कोरांव में 33 मेजों पर मतगणना की जाएगी। इसके अलावा भगवतपुर में 10 न्याय पंचायत में 20, मेजा में नौ पर 18, उरुवा में आठ पर 16, मांडला में आठ पर 16, जसरा में नौ पर 18, शंकरगढ़ में 10 पर 20, फूलपुर में आठ पर 16, बहादुरपुर में 14 पर 28, बहरिया में 12 पर 24, सहसों में सात पर 14, सोरांव में सात पर 14, मऊआइमा में 11 पर 22, होलागढ़ में नौ पर 18, शृंग्वेरपुर धाम में नौ पर 18, कौड़िहार में छह पर 12, कौंधियारा में आठ पर 16 और चाका में चार पर आठ मेजों पर मतगणना कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।