Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजOver 325 000 Candidates Apply for 233 350 Assistant Teacher Diploma Seats in Uttar Pradesh

डीएलएड के लिए 325440 ने किया आवेदन

प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए 2,33,350 सीटों पर 325440 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 354904 ने पंजीकरण कराया, जबकि 327241 ने फीस जमा की। आवेदन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 26 Oct 2024 07:49 PM
share Share

प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए अनिवार्य डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड या पूर्व में बीटीसी) की 2,33,350 सीटों पर प्रवेश के लिए 325440 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऑनलाइन पंजीकरण और फीस जमा करने के बाद फाइनल प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि शुक्रवार थी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 354904 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 327241 ने फीस जमा की और 325440 ने अंतिम रूप से आवेदन किया। खास बात यह है कि आवेदन का एक और मौका मिलने के बाद अंतिम रूप से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में 46,657 का इजाफा हुआ है। इससे पहले 12 अक्तूबर तक 314377 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से 279245 ने फीस जमा की थी और 278783 अभ्यर्थियों ने आवेदन की सारी औपचारिकताएं पूरी की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें