Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजOver 300 000 Apply for Uttar Pradesh Assistant Teacher Recruitment Amid 233 350 D El Ed Seats

डीएलएड में प्रवेश को तीन लाख से अधिक आवेदन

प्रयागराज में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए 2,33,350 सीटों पर 3 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया। 2.50 लाख ने फीस जमा कर प्रक्रिया पूरी की। आवेदन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 9 Oct 2024 08:56 PM
share Share

प्रयागराज। प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए अनिवार्य डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड या पूर्व में बीटीसी) की 2,33,350 सीटों पर प्रवेश के लिए तीन लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। बुधवार रात 12 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होते रहे लेकिन शाम तक 3.07 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करा लिया था। इनमें से लगभग 2.50 लाख अभ्यर्थियों ने फीस जमा करते हुए आवेदन की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली थी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर गुरुवार तक फीस जमा होगी। आवेदन पूर्ण करते हुए प्रिंट लेने की अंतिम तिथि 12 अक्तूबर है। पिछले साल प्रदेश के 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की 10600 व 2974 निजी कॉलेजों की 2,22,750 कुल 2,33,350 सीटों पर प्रवेश के लिए 3,36,187 अभ्यर्थियों ने पिछले साल आवेदन किया था। हालांकि 1,63,250 अभ्यर्थियों ने ही प्रवेश लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें