डीएलएड में प्रवेश को तीन लाख से अधिक आवेदन
प्रयागराज में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए 2,33,350 सीटों पर 3 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया। 2.50 लाख ने फीस जमा कर प्रक्रिया पूरी की। आवेदन की...
प्रयागराज। प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए अनिवार्य डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड या पूर्व में बीटीसी) की 2,33,350 सीटों पर प्रवेश के लिए तीन लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। बुधवार रात 12 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होते रहे लेकिन शाम तक 3.07 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करा लिया था। इनमें से लगभग 2.50 लाख अभ्यर्थियों ने फीस जमा करते हुए आवेदन की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली थी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर गुरुवार तक फीस जमा होगी। आवेदन पूर्ण करते हुए प्रिंट लेने की अंतिम तिथि 12 अक्तूबर है। पिछले साल प्रदेश के 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की 10600 व 2974 निजी कॉलेजों की 2,22,750 कुल 2,33,350 सीटों पर प्रवेश के लिए 3,36,187 अभ्यर्थियों ने पिछले साल आवेदन किया था। हालांकि 1,63,250 अभ्यर्थियों ने ही प्रवेश लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।