बदलते वक्त में कानून की बारीकियां को किया रेखांकित
Prayagraj News - प्रयागराज में इलाहाबाद डिग्री कॉलेज के विधि विभाग ने एलएलएम विद्यार्थियों के लिए ओरियंटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रो. राहुल सहाय बिसारिया ने कानून की बारीकियों और व्यावहारिकता पर जोर दिया। डॉ....
प्रयागराज। इलाहाबाद डिग्री कॉलेज के विधि विभाग की ओर से एलएलएम के विद्यार्थियों के लिए ओरियंटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को हुआ। प्रो. राहुल सहाय बिसारिया ने कहा कि बदलते वक्त में कानून की बारीकियां और व्यावहारिकता, सिद्धांतों के साथ,अनुशासित पठन-पाठन का बेहतर माहौल बन सके इसके लिए इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है। अतिथियों का स्वागत डॉ. कृतिका सिंह ने किया। मंगलवार को सेंट्रल यूनिवर्सिटी साउथ बिहार गया के मणि प्रताप सिंह व्याख्यान देंगे। 16 अप्रैल को 'संवैधानिक व्यवस्थाएं, बहुविषयक चुनौतियां एवं उसके निर्वचन का संदर्भ' विषय पर डॉ. श्लेष गौतम अनुभव साझा करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।