Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजOnline Tax Payment Made Easy Municipal Corporation Signs MoU with Axis Bank

अब घर बैठे जमा करिए जल और गृहकर

अब नगर निगम में लंबी लाइन में खड़े हुए बिना लोग ऑनलाइन गृहकर और जलकर जमा कर सकेंगे। नगर निगम और एक्सिस बैंक के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर के बाद, यह सेवा वाराणसी में शुरू हुई है और प्रयागराज में भी जल्द...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 6 Sep 2024 09:13 PM
share Share

गृहकर और जलकर जमा करने के लिए लोगों को नगर निगम में लंबी लाइन का सामना नहीं करना पड़ेगा। अब घर बैठे लोग आसानी से ऑनलाइन कर (टैक्स) जमा कर सकेंगे। घर-घर गृहकर और जलकर जमा कराने के लिए नगर निगम और एक्सिस बैंक के बीच शुक्रवार को एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ। इस सुविधा के बाद नगर निगम अब डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी कर सकेगा। प्रदेश के नगर निगमों की बात की जाए तो यह सेवा करने वाला वाराणसी नगर निगम पहला था। प्रयागराज में भी अब यह सुविधा शुरू होगी। एमओयू हस्ताक्षरण के दौरान एक्सिस बैंक की ओर से एवीपी संदीप त्रिपाठी, विश्वजीत सिंह नगर निगम के सीएफओ राजकुमार शर्मा मौजूद रहे। क्यूआर कोड स्कैनर लगाने के लिए एक्सिस बैंक की ओर से पल्लवी सिंह, क्षिजित मिश्रा और नगर निगम से प्रभात यादव की टीम काम करेगी। जल्द ही तय होगा कि क्यूआर कोड किस क्षेत्र से शुरू किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें