तीन दिन बाद शुरू हुए जिले के अंदर तबादले के आवेदन
Prayagraj News - परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के पारस्परिक तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन शनिवार से शुरू होगा। तकनीकी समस्याओं के कारण आवेदन नहीं हो पा रहे थे। शिक्षकों को 11 अप्रैल तक पंजीकरण करना है और 15 अप्रैल तक...

परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के जिले के अंदर पारस्परिक तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन तीन दिन बाद शनिवार से शुरू हो सके। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी की ओर से जारी आदेश के अनुसार अंत:जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के आदेश दो अप्रैल से शुरू होने थे लेकिन तकनीकी अड़चन के कारण शिक्षक आवेदन नहीं कर पा रहे थे। लॉगिन करने पर बार-बार एरर (त्रुटि) लिखकर आ रहा था। तीन दिन से अधिक प्रयास करने के बाद शनिवार शाम तकरीबन साढ़े छह बजे वेबसाइट पर आवेदन शुरू हो सके। शिक्षकों को 11 अप्रैल तक ऑनलाइन पंजीकरण करना है। उसके बाद शिक्षक आवेदन का प्रिंटआउट संबंधित जिले के बीएसए कार्यालय में 15 अप्रैल तक जमा करेंगे। आवेदक की पात्रता के सत्यापन के लिए बीएसए 16 से 20 अप्रैल तक संबंधित खंड शिक्षाधिकारी को आवेदन पत्र उपलब्ध कराएंगे। उसके बाद 21 से 23 अप्रैल के बीच जिलास्तरीय समिति से संस्तुति ली जाएगी। 24 से 30 अप्रैल के बीच शिक्षक किसी भी प्रकार की आपत्ति जिलास्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। जिलास्तरीय समिति आपत्तियों का निराकरण करते हुए एक से पांच मई तक डाटा को अंतिम रूप से संस्तुत करेगी। छह से 15 मई तक शिक्षक आपसी सहमति से ओटीपी के माध्यम से जोड़ा बनाएंगे और 18 मई को स्थानान्तरण आदेश जारी होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।