गरीब बच्चों के दाखिले को दूसरे चरण के आवेदन शुरू
Prayagraj News - प्रयागराज में आरटीई के तहत गैर सहायतित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 25 प्रतिशत सीटों पर अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों के लिए कक्षा एक एवं पूर्व प्राथमिक कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन...
प्रयागराज। आरटीई के तहत गैर सहायतित मान्यता प्राप्त विद्यालयों की 25 प्रतिशत सीटों पर अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों को कक्षा एक एवं पूर्व प्राथमिक कक्षा में प्रवेश देने के लिए दूसरे चरण के ऑनलाइन आवेदन एक जनवरी से शुरू हो गए जो 19 जनवरी तक लिए जाएंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी 20 से 23 जनवरी तक आवेदन पत्रों का सत्यापन करते हुए लॉक करेंगे और 24 जनवरी को लाटरी निकाली जाएगी। बच्चों के प्रवेश के लिए गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के आवंटन की सूची 27 जनवरी को जारी होगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिला स्तर पर यू-डायस के सापेक्ष शत-प्रतिशत गैर सहायतित मान्यता प्राप्त विद्यालयों की आरटीई पोर्टल पर मैपिंग एवं पंजीकरण कराते हुए प्रवेश के लिए कक्षा एक व पूर्व प्राथमिक कक्षा की कुल क्षमता के आधार पर जनपद का लक्ष्य निर्धारण कराया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।