Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsOnline Applications for RTE Admission in Prayagraj Start January 1
नि:शुल्क दाखिले को दूसरे चरण के आवेदन एक जनवरी से
Prayagraj News - प्रयागराज में आरटीई के तहत गैर सहायतित विद्यालयों की 25 प्रतिशत सीटों पर अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों के लिए कक्षा एक और पूर्व प्राथमिक कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन एक जनवरी से शुरू...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 25 Dec 2024 11:11 AM
प्रयागराज। आरटीई के तहत गैर सहायतित मान्यता प्राप्त विद्यालयों की 25 प्रतिशत सीटों पर अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों को कक्षा एक एवं पूर्व प्राथमिक कक्षा में प्रवेश देने के लिए दूसरे चरण के ऑनलाइन आवेदन एक जनवरी से शुरू होंगे। अभ्यर्थी 19 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी 20 से 23 जनवरी तक आवेदन पत्रों का सत्यापन करके लॉक करेंगे और 24 जनवरी को लॉटरी निकलेगी। 27 जनवरी को आवंटन सूची जारी होगी। पहले चरण में मिले 3578 आवेदन पत्रों में से 744 निरस्त हो गए थे। 1881 बच्चों का चयन हुआ और सीट न होने के कारण 953 बच्चे बाहर हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।