Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsOne-Time Settlement Scheme for Electricity Defaulters Starts in Prayagraj

बिजली विभाग की ओटीएस सेवा रविवार से शुरू

Prayagraj News - प्रयागराज में बिजली बकायेदारों के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) रविवार से शुरू होगी। इस योजना में घरेलू उपभोक्ताओं को विभिन्न चरणों में सरचार्ज में छूट दी जाएगी। पहले चरण में 100% छूट मिलेगी, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 14 Dec 2024 10:09 PM
share Share
Follow Us on

बिजली बकायेदारों के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) रविवार से शुरू हो जाएगी। प्रयागराज में पांच लाख से अधिक बिजली के बकायेदार हैं। इसमें जोन प्रथम में 1.01 लाख, जोन द्वितीय के गंगापार व यमुनापार में 4.06 लाख बकायेदार हैं। सबसे अधिक बकायेदार यमुनापार में हैं। इन बकायेदारों को राहत देने के लिए बिजली विभाग की ओर से एकमुश्त समाधान योजना 15 दिसंबर से शुरू होगी। तीन चरणों में यह योजना चलेगी। प्रथम चरण 15 से 31 दिसंबर तक चलेगा। इसमें एक किलोवाट के घरेलू उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत सरचार्ज में छूट दी जाएगी। जबकि दो किलोवाट या इससे अधिक के घरेलू उपभोक्ताओं को 60 प्रतिशत की छूट मिलेगी। दूसरा चरण एक जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगा। इसमें एक किलोवाट के घरेलू उपभोक्ताओं को 80 प्रतिशत सरचार्ज में छूट मिलेगी, जबकि दो किलोवाट या इससे अधिक के घरेलू उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। चार किस्त में भुगतान करने वाले बकायेदारों का 40 प्रतिशत सरचार्ज माफ होगा। तीसरा और अंतिम चरण 16 से 31 जनवरी तक चलेगा। इसमें एक किलोवाट के घरेलू उपभोक्ताओं को 70 प्रतिशत सरचार्ज में छूट दी जाएगी। जबकि दो किलोवाट या इससे अधिक के घरेलू उपभोक्ताओं को 40 प्रतिशत की छूट मिलेगी। चार किस्त में भुगतान करने वालों का सिर्फ 30 प्रतिशत सरचार्ज माफ होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें