रेप के आरोपी फौजी पर एक और मुकदमा
Prayagraj News - शादी के नाम पर झांसा देकर युवती से रेप करने के आरोपी फौजी के खिलाफ कर्नलगंज पुलिस ने एक और मुकदमा दर्ज किया...
प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता
शादी के नाम पर झांसा देकर युवती से रेप करने के आरोपी फौजी के खिलाफ कर्नलगंज पुलिस ने एक और मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश का पालन न करने व मुनादी कराने के बाद भी हाजिर न होने पर धारा 174 ए के तहत फौजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बताया कि अगर आरोपी फौजी ने कोर्ट में समर्पण न किया तो उसके घर की कुर्की की जाएगी। कर्नलगंज पुलिस रेप केस में आरोपी फौजी की तलाश कर रही है।
कानपुर की युवती कर्नलगंज में किराए पर कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती थी। इस बीच उसकी बहराइच के मोहित पांडेय से दोस्ती हो गई। कुछ साल बाद मोहित का भारतीय सेना में चयन हो गया। बातचीत के दौरान पता चला कि उसकी शादी हो चुकी है। यह सुनने के बाद युवती से उसने दूरी बना ली। लेकिन युवती के पास उसकी कॉल आना बंद नहीं हुई। एक दिन मोहित झांसा देकर युवती से मिलने पहुंचा। कहा कि उसकी पत्नी अब इस दुनिया में नहीं है। उसके साथ रेप किया और वीडियो भी बना लिया। धमकाया कि शादी नहीं करोगी तो वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर देगा। पीड़ित की शिकायत पर कर्नलगंज पुलिस ने पहले छेड़खानी व धमकी का मुकदमा दर्ज किया। बाद में पीड़िता के बयान के आधार पर रेप की धारा भी बढ़ा दी। अब इस केस में मोहित की तलाश चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।