Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsOne and a half dozen women surrounded the Saraiyanayat police station

डेढ़ दर्जन महिलाओं ने सरायइनायत थाने का किया घेराव

Prayagraj News - सरायइनायत के यरना गांव में चार दिन पहले अरुण भारतीय उर्फ गोलू की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में बृहस्पतिवार को करीब डेढ़ दर्जन...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 21 May 2021 04:13 AM
share Share
Follow Us on

हनुमानगंज। हिन्दुस्तान संवाद

सरायइनायत के यरना गांव में चार दिन पहले अरुण भारतीय उर्फ गोलू की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में बृहस्पतिवार को करीब डेढ़ दर्जन महिलाओं ने थाने का घेराव किया। घटना के ही दिन पुलिस हिरासत में लिए गए नामजद आरोपियों को जेल भेजने की मांग की।

गत मंगलवार को हुई घटना में एक ओर जहां मृतक के परिजनों ने चुनावी रंजिश का आरोप लगाते हुए चार लोगों के विरुद्ध नामजद हत्या का मामला दर्ज करा दिया, वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण अज्ञात होने की वजह से मामला पेचीदा हो गया है। घटना वाले दिन से हिरासत में लिए गए तीन आरोपियों को पुलिस अभी तक थाने में बैठा रखी है। पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजने का दबाव डालने के लिए करीब डेढ़ दर्जन महिलाओं ने थाने का घेराव किया। प्रभारी निरीक्षक राकेश चौरसिया ने महिलाओं को समझाते हुए कहा कि बिना साक्ष्य के किस आधार पर आरोपियों को जेल भेजा जाए। घटना की तफ्तीश जारी है, बयान दर्ज कराए जा रहे हैं। आरोपियों के मोबाइल नंबरों का डिटेल निकाल लिया गया है। मृत अरुण का मोबाइल भी हासिल कर लिया है। सभी के काल डिटेल व लोकेशन ट्रेस कर सच सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है। सच्चाई सामने आने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के समझाने बुझाने पर उग्र महिलाएं शांत हुई।

गुत्थी सुलझाने में लगी है पुलिस

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का खुलासा करने के लिए पुलिस कई सवालों का जवाब तलाश रही है। कमरे में सोए अरुण की लाश घर के पिछवाड़े कैसे पहुंची? अगर हत्या की गई तो शरीर पर कोई निशान क्यों नहीं मिले? घटनास्थल पर सलीके से कैसे पड़ी थी उसकी दोनों चप्पल? डॉग स्क्वायड टीम के हाथ भी कोई सुराग न लगना आदि ऐसे अनसुलझे सवाल हैं जिनका जवाब खोजने की पुलिस पूरी कोशिश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें