Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsOld Pension Benefits Granted to 12 Teachers in Prayagraj Schools

जिले के 12 शिक्षकों को पुरानी पेंशन का आदेश जारी

Prayagraj News - प्रयागराज में, 1 अप्रैल 2005 से पहले विज्ञापित पदों के आधार पर 12 शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने का आदेश जारी किया गया है। अपर शिक्षा निदेशक सुरेन्द्र कुमार तिवारी के आदेश से शिक्षकों में खुशी की लहर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 11 Dec 2024 11:29 AM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज। सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में एक अप्रैल 2005 से पूर्व विज्ञापित पदों के आधार पर बाद में नियुक्त जिले के 12 शिक्षकों को पुरानी पेंशन दिए जाने का आदेश जारी हुआ है। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेन्द्र कुमार तिवारी की ओर से पेंशन आदेश जारी होने से शिक्षकों में हर्ष है। 21 मई 2003 के विज्ञापन के आधार पर दो अगस्त 2006 को नियुक्त गौरी पाठशाला की शिक्षिका निरुपमा मालवीय, 30 अप्रैल 2005 को नियुक्त मोतीलाल नेहरू इंटर कॉलेज जमुनीपुर के प्रवक्ता उमेश प्रताप सिंह, आठ मई 2005 को नियुक्त राधा रमण इंटर कॉलेज दारागंज के प्रवक्ता विजय कुमार सिंह, 27 सितंबर 2002 को विज्ञापित पद के आधार पर छह अगस्त 2005 को नियुक्त कर्नलगंज इंटर कॉलेज के प्रवक्ता सुशांत सिंह को पुरानी पेंशन का लाभ मिलेगी। राजा कमलाकर इंटर कॉलेज शंकरगढ़ के ओम प्रकाश, बृजेश कुमार यादव, पन्ने लाल, अजय कुमार और हरी कृष्ण जबकि सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज ददौली हरिसेनगंज के धर्मराज पटेल व ओम प्रकाश पटेल और श्री लाल चन्द्र इंटर कॉलेज जसरा के कृष्ण कुमार को पुरानी पेंशन देने का आदेश जारी हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें