Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsOfficials Directed to Resolve Complaints on Online Portal in Prayagraj
मंडलायुक्त ने शिकायतों के निस्तारण की मांगी रिपोर्ट
Prayagraj News - प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने अधिकारियों को ऑनलाइन पोर्टल पर आई शिकायतों के निस्तारण का ब्योरा मांगा है। उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी अधिकारी इस महीने के अंत में विस्तृत रिपोर्ट दें...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 18 March 2025 10:50 AM

प्रयागराज। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने अफसरों से ऑनलाइन पोर्टल पर आई शिकायत के निस्तारण का ब्योरा मांगा है। मंडल के सभी अफसरों को निर्देश दिया है कि इसकी विस्तृत रिपोर्ट इस महीने के आखिरी सप्ताह में देने के लिए कहा है। मंडल के प्रतापगढ़ और फतेहपुर जिलों की स्थिति पिछले महीनों में ठीक नहीं आई थी। अधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी मानकों को पूरा करके अपनी रिपोर्ट दें, जो समस्या हो उसका गुणवत्ता पूर्वक तरीके से निस्तारण करें, एक नोडल अधिकारी तैनात करें, किसी को भी शिकायत का अवसर नहीं मिलना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।