रेजिडेंट डॉक्टरों ने नर्सिंग स्टाफ से की अभद्रता बढ़ा विवाद
Prayagraj News - प्रयागराज में रेजिडेंट डॉक्टरों के दुर्व्यवहार से आहत नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ ने गुरुवार को हड़ताल शुरू कर दी। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक से शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाई नहीं हुई। नर्सिंग स्टाफ ने...
प्रयागराज। रेजिडेंट डॉक्टरों की बेमियादी हड़ताल के बीच दुर्व्यहार से आहत नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ ने गुरुवार को हड़ताल शुरू कर दी। रात की शिफ्ट और सुबह की शिफ्ट के नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ रेजिडेंट डॉक्टरों के खिलाफ शिकायत करने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालय पंहुचे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। डॉक्टरों पर कार्यवाई की मांग को लेकर नर्सिंग स्टाफ ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि गुरुवार की रात में स्टाफ नर्स अमरेन्द्र सिंह, अशोक सिंह और वार्ड ब्वाय राहुल कुमार ड्यूटी कर रहे थे। रात में डॉ. हर्षित गुप्ता, डॉ. अनमोल पांडेय और डॉ. सौम्या पांडे ने गाली देते हुए मारने के लिए दौड़ाए। इस बारे में पीड़ित कर्मचारियों ने कार्यवाई के लिए प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।