Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजNursing and Paramedical Staff Strike in Prayagraj Over Misconduct by Resident Doctors

रेजिडेंट डॉक्टरों ने नर्सिंग स्टाफ से की अभद्रता बढ़ा विवाद

प्रयागराज में रेजिडेंट डॉक्टरों के दुर्व्यवहार से आहत नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ ने गुरुवार को हड़ताल शुरू कर दी। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक से शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाई नहीं हुई। नर्सिंग स्टाफ ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 22 Aug 2024 04:15 PM
share Share

प्रयागराज। रेजिडेंट डॉक्टरों की बेमियादी हड़ताल के बीच दुर्व्यहार से आहत नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ ने गुरुवार को हड़ताल शुरू कर दी। रात की शिफ्ट और सुबह की शिफ्ट के नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ रेजिडेंट डॉक्टरों के खिलाफ शिकायत करने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालय पंहुचे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। डॉक्टरों पर कार्यवाई की मांग को लेकर नर्सिंग स्टाफ ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि गुरुवार की रात में स्टाफ नर्स अमरेन्द्र सिंह, अशोक सिंह और वार्ड ब्वाय राहुल कुमार ड्यूटी कर रहे थे। रात में डॉ. हर्षित गुप्ता, डॉ. अनमोल पांडेय और डॉ. सौम्या पांडे ने गाली देते हुए मारने के लिए दौड़ाए। इस बारे में पीड़ित कर्मचारियों ने कार्यवाई के लिए प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें