अब ऑनलाइन होगी प्रवक्ता भर्ती की काउंसिलिंग
Prayagraj News - प्रदेश के 170 राजकीय महाविद्यालयों में विभिन्न विषयों के प्रवक्ता भर्ती की काउंसिलिंग अब ऑनलाइन...
प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता
प्रदेश के 170 राजकीय महाविद्यालयों में विभिन्न विषयों के प्रवक्ता भर्ती की काउंसिलिंग अब ऑनलाइन होगी। एनआईसी के सहयोग से उच्च शिक्षा निदेशालय सॉफ्टवेयर तैयार करा रहा है और जल्द नई व्यवस्था लागू होगी। अब तक ऑफलाइन काउंसिलिंग होने से अभ्यर्थियों को परेशानी होती थी।
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती में पहले ही यह व्यवस्था लागू कर चुका है। माध्यमिक शिक्षा विभाग भी सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक) और प्रवक्ता की काउंसिलिंग ऑनलाइन कर रहा है। ऑनलाइन काउंसलिंग होने से अभ्यर्थियों को बहुत सहूलियत होगी।
सबसे पहले तो मेरिट के अनुसार महाविद्यालय का आवंटन होगा। पहले ऑफलाइन काउंसिलिंग में लेटलतीफी होती थी लेकिन अब चयनितों को तुरंत नियुक्ति पत्र मिल जाएगा। महाविद्यालय के आवंटन एवं कार्यभार ग्रहण करने में धांधली की आशंका खत्म हो जाएगी। प्रवक्ता पद सीधी भर्ती के अंतर्गत आता है। सोमवार को ही आयोग ने प्रवक्ता बीएड के 16 अभ्यर्थियों का चयन परिणाम जारी किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।