निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता में पुरस्कृत हुए बच्चे
Prayagraj News - उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन ने निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता-2024 में चयनित बच्चों को नकद पुरस्कार वितरित किए। यह कार्यक्रम 15 सितंबर 2024 को आयोजित किया गया था, जिसमें बच्चों को प्रथम,...
उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की ओर से निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता-2024 में चयनित किए गए बच्चों का नकद पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन स्पंदन अधिकारी क्लब सूबेदारगंज में किया गया। यह प्रतियोगिता 15 सितंबर 2024 को तीन ग्रुप में आयोजित की गई थी। इस अवसर पर मुख्यालय स्तर पर चयनित बच्चों को संगठन की अध्यक्षा चेतना जोशी ने प्रत्येक ग्रुप के बच्चों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बच्चों को प्रमाण-पत्र भी दिए गए। इस अवसर पर सचिव ऋचा वर्मा, सुप्रिया सिन्हा, माधुरी सिंह, नीलम कुमार, राखी जैन, चारू गुप्ता, बरनाली मंडल, अलका गर्ग, राजेनी चंद्रायन, साधना कुमार, सुनीता भारती, डा. मंजू लता हांडू, वसुधा गुप्ता, युसरा यूसुफ के साथ साथ संगठन की अन्य सदस्य उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।