नामांकन से पहले उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने अश्व के साथ निकाला जुलूस
Prayagraj News - उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने मंगलवार को काले और सफेद घोड़े के साथ जुलूस निकाला। संघ के सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए कार्मिक विभाग तक पहुंचे। बैठक में कर्मचारियों ने अपनी बात रखी और एनसीआरईएस के...
उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की ओर से मंगलवार को काले और सफेद घोड़े के साथ जुलूस निकाला गया। संघ से जुड़े सदस्य संगठन का झंडा लेकर नारेबाजी करते हुए निकाले और मुख्यालय के अंदर कार्मिक विभाग तक गए। कर्मचारियों की भीड़ एकत्र हो गई। कर्मचारियों को संबोधन के बाद नामांकन दाखिल किया। इस दौरान हुई बैठक में सभी ने अपनी बात रखी। इसमे संघ को एनसीआरईएस के संदीप ठाकुर अपने सभी लोको पायलट के साथ शामिल हुए। सभा के अध्यक्ष राजाराम राम मीना और संचालन रूपम पांडेय संयुक्त महामंत्री ने किया। मुख्य वक्ता विभाग प्रमुख राधेश्याम पांडेय, राधा बल्लभ तिवारी, नरेंद्र मिश्र, आईपीएस चौहान, चंद्रकांत चतुर्वेदी, हेमंत विश्वकर्मा, लाईक अहमद, राजीव सिंह, पवन मालवीय, सत्यम गुप्ता, बीना सिंह, राजनरायण, बीरबल ठाकुर, मोहित सिंह आदि रहे। इस दौरान बताया कि सरकार के साथ मिलकर ओपीएस से एनपीएस और फिर 20 साल लड़ाई के बाद यूपीएस दिलवाने काम किया है। उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ एक मात्र ऐसा संगठन है जिसमे सभी पदाधिकारीगण एनपीएस के हैं और युवा हैं। सभा में एके राय, बृजेश चौहान, प्रहलाद कुमार, प्रभात कुमार, विपुल पांडेय, राकेश मीना आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।