यूपीएस के दायरे में एनसीआर के 61922 अफसर-कर्मचारी
उत्तर मध्य रेलवे में वर्तमान में 61922 कर्मचारी न्यू पेंशन स्कीम से अच्छादित हैं। इन्हें यूनिफाइड पेंशन स्कीम या न्यू पेंशन स्कीम के तहत रिटायरमेंट भुगतान का विकल्प दिया जाएगा। योजना एक अप्रैल 2025 से...
प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता उत्तर मध्य रेलवे में वर्तमान में 69110 अफसरों व कर्मचारियों में से 61922 कार्मिक ऐसे हैं जो न्यू पेंशन स्कीम से अच्छादित हैं। इन सभी से आने वाले दिनों में विकल्प लिया जाएगा कि ये न्यू पेंशन स्कीम के तहत रिटायरमेंट के भुगतान चाहते हैं या फिर यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत। यह बातें सोमवार को उत्तर मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी अनुराग त्रिपाठी व मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने डीआरएम दफ्तर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं।
केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृत की गई एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) के बारे में अधिकारियों ने जानकारी दी। अफसरों ने बताया कि देश के सबसे बड़े सरकारी संगठन रेलवे में लगभग 13 लाख से अधिक कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इन सभी कर्मचारियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। यह योजना एक अप्रैल 2025 से लागू होगी। एकीकृत पेंशन योजना में कर्मचारियों को ‘सुनिश्चित पेंशन देने का प्रावधान है। यह इसकी सबसे अच्छी बात है। कम से कम 25 वर्ष सेवा देने पर कर्मचारी को अंतिम 12 महीनों में प्राप्त औसत मूल वेतन का 50 प्रतिशत पेंशन के रूप में दिया जाएगा। पारिवारिक पेंशन 60 फीसदी है। इस दौरान एडीआरएम संजय सिंह, सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी, सीनियर डीओएम मनीष कुमार खरे आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।