फूलपुर उपचुनाव: कलक्ट्रेट तैयार, 18 अक्तूबर से नामांकन
प्रयागराज में फूलपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन शुरू होगा। 25 अक्तूबर तक चलने वाले नामांकन की तैयारी पूरी हो गई है। मतदान 13 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी। जिला...
प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। फूलपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन शुरू होगा। अधिकारियों की देखरेख में 25 अक्तूबर तक होने वाले नामांकन की कलक्ट्रेट में तैयारी पूरी कर ली गई है। गुरुवार दिनभर कलक्ट्रेट के पुराने भवन स्थित जिलाधिकारी के कोर्ट परिसर की बांस-बल्लियों से घेरेबंदी की गई।
गंगापार के फूलपुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होगी। इस सीट पर उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ बुधवार को सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक कर चुनाव की गाइडलाइन से अवगत करा चुके हैं। चुनाव के लिए कोषागार में कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस बार मुंडेरा मंडी से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। फूलपुर संसदीय सीट से चुनाव जीतने के बाद प्रवीण पटेल ने फूलपुर विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद अब यहां उपचुनाव हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।