बिना जांच जिले में प्रवेश नहीं करेगा कोई वाहन
कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन में सोमवार से शासन की ओर से दी गई कुछ रियायतों के बाद जिले की स्थिति का मुआयना करने मंडलायुक्त आर रमेश कुमार और आईजी केपी सिंह निकले। पहले नगर आयुक्त कार्यालय और फिर...
कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन में सोमवार से शासन की ओर से दी गई कुछ रियायतों के बाद जिले की स्थिति का मुआयना करने मंडलायुक्त आर रमेश कुमार और आईजी केपी सिंह निकले। पहले नगर आयुक्त कार्यालय और फिर जिले की सीमा पर पहुंचे अफसरों ने जरूरी दिशा निर्देश दिए।
अधिकारी सबसे पहले नगर आयुक्त कार्यालय के मिनी सदन पहुंचे। यहां व्यवस्था देखी और फिर आई ट्रिपलसी में बने इंट्रीगेटेड हेल्पलाइन सेंटर का निरीक्षण किया। हेल्पलाइन नंबर 1920 पर कैसे जानकारी दी जा रही है इसके बारे में पूछा। सभी जगहों की सेनिटाइजेशन के लिए जानकारी देने के लिए कहा। अफसर इसके बाद बारा में बने क्वारंटीन सेंटर पहुंचे। यहां की व्यवस्था देखी।
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बार्डर पर पुलिस की गतिविधि देखी। चाकघाट में एसडीएम को निर्देश दिया कि बाहर से आने वाले लोगों की थर्मल चेकिंग की जाए। इसके लिए यहीं पर डॉक्टर और नर्स की टीम तैनात हो। एक रजिस्टर बनाएं जिसमें 15 दिन की यात्रा का पूरा विवरण होना चाहिए। प्रवासी मजदूरों को विशेषतौर पर 15 दिन तक क्वारंटीन करने के लिए कहा। इसके बाद अफसर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नारीबारी में बने क्वारंटीन सेंटर पहुंचे। यहां लोगों से उनका हाल जाना।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।