Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNitin Gadkari Celebrates Kumbh Mela with Family at Triveni Sangam

यूपी ने कठिन कार्य को भी सरलतापूर्वक बनाया संभवः गडकरी

Prayagraj News - केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पत्नी और परिवार के साथ त्रिवेणी संगम में स्नान किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। गडकरी ने उत्तर प्रदेश सरकार की व्यवस्थाओं की तारीफ की और कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 17 Feb 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
यूपी ने कठिन कार्य को भी सरलतापूर्वक बनाया संभवः गडकरी

केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को पत्नी कंचन गडकरी व परिवार समेत त्रिवेणी संगम में स्नान करके खुद का जीवन धन्य माना। बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत और अंगवस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया। उसके बाद केंद्रीय मंत्री संगम पहुंचे जहां उन्होंने पत्नी व परिवार के अन्य लोगों के साथ विधिवत स्नान व पूजन-अर्चन किया। गडकरी त्रिवेणी संगम में स्नान कर अभिभूत दिखे। उन्होंने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने इतने बड़े पैमाने पर होने वाले कार्यक्रम के लिए इतनी अच्छी व्यवस्था की है जो सरल नहीं है। उनके अनुसार, यह प्रयास कड़ी मेहनत का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन ने काफी मेहनत की है जो स्पष्ट तौर पर दिख रही है। यही कारण है कि देशभर से लोग इस महासमागम में आने को लेकर उत्साहित व आनंदित हैं।

गडकरी ने कहा कि महाकुम्भ महापर्व देशभर की आस्था का केंद्र है। उन्होंने बताया, मेरे शहर नागपुर से भी हजारों लोग गाड़ियां लेकर यहां आए हैं। मेरे साथ कैबिनेट के सहयोगी भी आए हैं। यहां के प्रशासन, पुलिस व कर्मचारियों ने अभूतपूर्व व्यवस्थाएं की हैं। मां गंगा का आशीर्वाद हम सबको प्राप्त हो। निश्चित रूप से विश्व और सबका कल्याण हो यही हमारी भावना है। घाट पर स्नान करने जुटे स्नानार्थियों का उन्होंने अभिवादन भी किया। इस दौरान औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो व तस्वीरें साझा कीं

गडकरी ने एक्स व फेसबुक समेत विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी संगम स्नान व पूजन का वीडियो व तस्वीरें साझा कीं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स व फेसबुक पर उन्होंने लिखा, प्रयागराज...हर हर गंगे। महाकुम्भ में आज पवित्र संगम में स्नान व पूजन-अर्चन का सौभाग्य प्राप्त हुआ, पवित्र निर्मल मां गंगा का आशीर्वाद मिला। गडकरी ने सीएम योगी से मुलाकात का वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया और लिखा कि महाकुम्भ में पवित्र स्नान के लिए प्रयागराज आगमन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज हवाई अड्डे पर स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें