पियूष रंजन निषाद को सौंपी फूलपुर उपचुनाव की जिम्मेदार
निर्बल इंडियन शोषित समाज हमारा आम दल (निषाद पार्टी) ने फूलपुर उपचुनाव की जिम्मेदारी करछना के सांसद पियूष रंजन निषाद को सौंपी है। पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव की जिम्मेदारी...
प्रयागराज। निर्बल इंडियन शोषित समाज हमारा आम दल (निषाद पार्टी) ने फूलपुर उपचुनाव की जिम्मेदारी करछना के सांसद पियूष रंजन निषाद को सौंपी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद की ओर से पत्र जारी कर यह जिम्मेदारी दी गई है। निषाद पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव की जिम्मेदारी नेताओं को बांट दी है। फूलपुर विधानसभा सीट के विधायक रहे प्रवीण पटेल इस बार लोकसभा चुनाव में फूलपुर संसदीय सीट पर भाजपा के टिकट से खड़े हुए थे। चुनाव में जीत मिलने के बाद प्रवीण पटेल सांसद बन गए तब से फूलपुर विधानसभा सीट खाली है। जिस पर अगले तीन महीने के भीतर उपचुनाव कराया जाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।