Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNirmala Sitharaman Visits Akshayvat and Saraswati Koup in Prayagraj Prays for National Prosperity

केंद्रीय वित्त मंत्री ने किए अक्षयवट और सरस्वती कूप के दर्शन

Prayagraj News - केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रयागराज में अक्षयवट और सरस्वती कूप के दर्शन किए। उन्होंने देशवासियों के सुख-समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की। अक्षयवट की सनातन परंपरा की महत्ता को रेखांकित करते...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 20 Feb 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
केंद्रीय वित्त मंत्री ने किए अक्षयवट और सरस्वती कूप के दर्शन

तीर्थराज प्रयागराज में प्रवास के दौरान केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ संगम क्षेत्र स्थित अक्षयवट व सरस्वती कूप के दर्शन-पूजन किए। उन्होंने देशवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की। मंत्री निर्मला सीतारमण ने अक्षयवट की सनातन परंपरा में महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह पवित्र स्थल अनंतकाल से श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहा है। अक्षयवट, जो अविनाशी और अखंड सनातन चेतना का प्रतीक माना जाता है, अध्यात्मिक ऊर्जा का वह स्रोत है, जहां हर युग में भक्तों ने आत्मिक शांति प्राप्त की है। सरस्वती कूप के दर्शन के दौरान उन्होंने विद्या और ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती का स्मरण कर राष्ट्र की बौद्धिक उन्नति की कामना की। इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि प्रयागराज की यह ऐतिहासिक धरोहर न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा की गहरी जड़ों का प्रमाण भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें