थाने के नवनिर्मित मंदिर में शिवलिंग की हुई प्राण प्रतिष्ठा
Prayagraj News - हनुमानगंज में सरायइनायत थाना परिसर में शुक्रवार को नवनिर्मित शिव मंदिर में शिवलिंग की स्थापना हुई। शनिवार को कीर्तन के बाद सैकड़ों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। थाना परिसर में मजार और शिव...
हनुमानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सरायइनायत थाना परिसर में शुक्रवार को नवनिर्मित शिव मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा के साथ शिवलिंग की स्थापना संपन्न हुई। शनिवार को चौबीस घंटे कीर्तन के उपरांत शाम को सैकड़ों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार राय व उनकी धर्मपत्नी सीमा मुख्य यजमान रहे।
बता दें कि जीटी रोड फोर लेन चौड़ीकरण की जद में आने से थाना परिसर में स्थित मजार और सामने शिव मंदिर दोनों तोड़ दिए गए थे। डीसीपी अभिषेक भारती के निर्देश पर इंस्पेक्टर पंकज कुमार राय ने एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह से मशविरा कर परिसर के पश्चिमी छोर पर मजार और पूर्वी छोर पर भव्य शिव मंदिर का निर्माण कराकर आपसी भाईचारे को कायम रखा। इंस्पेक्टर ने बताया कि मंदिर निर्माण में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के डीपी सिंह तथा करुणानिधी इंफ्राटेक प्राइवेट के निदेशक करुणा शंकर दुबे का विशेष सहयोग रहा। फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल ने भी नवनिर्मित शिव मंदिर में माथा टेका और पूजा अर्चना की। सांसद से इंस्पेक्टर ने थाना परिसर में एक मीटिंग हाल की मांग की गई। जिस पर सांसद ने शीघ्र ही मीटिंग हाल निर्माण कराने का भरोसा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।