आशीष ने संभाला एसएससी क्षेत्रीय निदेशक का कामकाज
Prayagraj News - उत्तराखंड कैडर के 2011 बैच के आईएएस अफसर आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को कर्मचारी चयन आयोग मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और पारदर्शी...
प्रयागराज मुख्य संवाददाता उत्तराखंड कैडर के 2011 बैच के आईएएस अफसर और देहरादून के पूर्व जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को कर्मचारी चयन आयोग मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक का कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में कामकाज संभालने के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की और सरकार के निर्देशों के अनुरूप पारदर्शी परीक्षा कराने में सहयोग मांगा।
उन्होंने विभिन्न सेक्शन का निरीक्षण भी किया। उनकी नियुक्ति चार साल के लिए हुई है। मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले आशीष कुमार श्रीवास्तव केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए हैं। पूर्व क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान आठ साल की सेवा के बाद एक अक्तूबर को कार्यमुक्त अपने मूल विभाग अर्थात दूरसंचार विभाग में चले गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।