Notification Icon

त्रिवेणी-काली मार्ग के बीच बनेगा नया रैंप

प्रयागराज में महाकुम्भ 2025 के लिए मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सहूलियत हेतु नया रैंप तैयार किया जाएगा। काली और त्रिवेणी मार्ग के बीच बन रहे इस रैंप से भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। शासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 19 Sep 2024 06:09 AM
share Share

प्रयागराज। महाकुम्भ 2025 के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत के मेला क्षेत्र में नया रास्ता तैयार होगा। काली और त्रिवेणी मार्ग के बीच नया रैंप तैयार किया जाएगा। जिससे मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने पर भीड़ आमने सामने न आ सके और आवागमन सुगम हो। इसका लिए शासन की शीर्ष समिति की बैठक में जल्द ही प्रस्ताव दिया जाएगा। शीर्ष समिति की बैठक में इस बार 15 परियोजनाओं के लिए लगभग 100 करोड़ का प्रस्ताव अब तक तैयार किया जा चुका है। अनुमति मिलते ही बैठक की तारीख तय की जाएगी। महाकुम्भ 2025 के लिए शासन की शीर्ष समिति की बैठक जल्द ही होने वाली है। अफसरों ने बैठक का प्रस्ताव भेजा है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में होने वाली इस बैठक में पुलिस, बाढ़ प्रखंड, लोक निर्माण विभाग, मेला प्राधिकरण, विद्युत विभाग की 15 से अधिक परियोजनाओं के लिए अब तक 100 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। हालांकि बैठक की तारीख आने तक और प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं। इस बार मजार तिराहे के पास आरओबी तक की सड़क का चौड़ीकरण भी किया जाएगा। इस बारे बैठक में इस पर भी मंजूरी मिलेगी।

शीर्ष समिति की बैठक जल्द ही होने वाली है। इसमें तमाम परियोजनाओं के लिए प्रस्ताव भेजे जाने हैं। यह महाकुम्भ से जुड़े काम है। काली-त्रिवेणी बांध के बीच नया रैंप भी प्रस्तावित है।

विजय किरन आनंद, कुम्भ मेलाधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें