Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNew Rail Bridge Speed Inspection Scheduled on December 11 Between Jhunsi and Daraganj

दारागंज स्टेशन की लाइन काट नए पुल से जोड़ा गया

Prayagraj News - झूंसी और दारागंज के बीच बने नए रेल पुल पर रफ्तार की जांच 11 दिसंबर को होगी। रेलवे ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे रेलवे ट्रैक से दूर रहें। मंगलवार को पुरानी लाइन को नए पुल से जोड़ दिया गया है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 10 Dec 2024 08:45 PM
share Share
Follow Us on

झूंसी और दारागंज के बीच बने नए रेलपुल पर रफ्तार की जांच करने के लिए बुधवार को रेल संरक्षा आयुक्त अपनी टीम के साथ आ रहे हैं। 11 दिसंबर को नए रेलवे ट्रैक का ट्रायल किया जाएगा। इस दौरान रेलवे ने स्थानीय लोगों व बच्चों को रेलवे ट्रैक से दूर रहने की अपील की है। नए रेल पुल पर दोहरीकरण का काम पूरा होने के बाद मंगलवार को इस रेलवे ट्रैक को पुरानी लाइन से जोड़ दिया गया। रामबाग रेलवे स्टेशन से दारागंज स्टेशन तक लाइन गई है। मंगलवार को इंजीनियरों ने अपनी टीम के साथ दारागंज की रेल लाइन को काटकर नए रेलपुल से जोड़ दिया। वहीं, झूंसी की ओर भी यही किया गया। झूंसी में क्रासिंग नंबर 67 के पास से पुरानी लाइन को नए पुल से जोड़ दिया गया। इसके लिए रेलवे ने सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक क्रासिंग ब्लॉक किया था। अब दारागंज रेलवे स्टेशन और पुराने रेल पुल का कनेक्शन हमेशा के लिए खत्म हो गया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि प्रयागराज रामबाग-झूंसी (7.33 किमी) रेलखंड के नवनिर्मित पुल संख्या 111 पर विद्युतीकृत लाइन के साथ दोहरीकरण कार्य पूर्ण होने के बाद मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग 11 दिसंबर को इस खंड का संरक्षा निरीक्षण करेगें। इस निरीक्षण के समय मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) अभय कुमार गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक (वाराणसी) विनीत कुमार श्रीवास्तव, कार्यकारी निदेशक आरवीएनएल विकास चंद्रा, मुख्य परियोजना प्रबंधक आरवीएनएल वीके अग्रवाल सहित अन्य अफसर मौजूद रहेंगे। निरीक्षण के पश्चात सीआरएस स्पेशल झूंसी से प्रयागराज रामबाग रेलखंड पर गति परीक्षण करेंगे।

रामबाग स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन बंद

रामबाग स्टेशन के आगे चल रहे कार्यों के कारण यहां से ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है। मंगलवार को भी कोई ट्रेन नहीं चली। बुधवार को स्पीड ट्रायल होने के बाद नए रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। रामबाग से चलने वाली सभी ट्रेनों के मार्गों में परिवर्तिन किया गया है। कई ट्रेनें निरस्त हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें