Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजNew Nutrition Rehabilitation Center Opens in Prayagraj for Malnourished Children

बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पोषण पुनर्वास केंद्र शुरू

प्रयागराज में मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय में 0 से 5 साल के कुपोषित बच्चों के लिए नया पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) शुरू किया गया है। यह केंद्र माताओं को आहार और सफाई के बारे में प्रशिक्षित करेगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 19 Sep 2024 04:37 PM
share Share

प्रयागराज, संवाददाता। बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय (कॉल्विन) में नवीन पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) शुरू हो गया है। अभी इस तरह की सुविधा केवल चिल्ड्रेन अस्पताल में थी। 10 बेड के अत्याधुनिक पोषण पुनर्वास केंद्र में 0 से 5 साल तक के कुपोषित बच्चों का बेहतर इलाज मिल सकेगा।

यह केंद्र अस्पताल की नई बिल्डिंग में संचालित किया जा रहा है। वार्ड में कुपोषित बच्चों को रखकर पोषण देने के साथ ही उनकी माताओं को साफ-सफाई और आहार के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. माया देवी ने बताया कि महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की पहल से कुपोषित बच्चों को केन्द्र में भर्ती किया जाएगा। वार्ड को पेंटिंग के जरिए कलात्मक चित्रों से सजाया गया है। साथ ही चित्रों के माध्यम से कुपोषण के प्रति जागरूकता की जानकारी दी गयी है। बच्चों के खेलकूद के लिए क्रीड़ा स्थल बनाया गया है। अधीक्षक ने बताया कि एनआरसी में डायटीशियन व अन्य पदों की शीघ्र भर्ती की जाएगी।एनआरसी से छुट्टी मिलने के लिए बच्चों का फॉलोअप किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें