नए एलएचबी कोच में एलईडी टीवी और वाईफाई की सुविधा
एलएचबी कोच में लंबी दूरी की यात्रा और आरामदायक होगी। प्रीमियम कोच में सीटों के साथ एलईडी टीवी होगी। एसी कोच में बाहर की आवाज बिलकुल सुनाई नहीं...
एलएचबी कोच में लंबी दूरी की यात्रा और आरामदायक होगी। प्रीमियम कोच में सीटों के साथ एलईडी टीवी होगी। एसी कोच में बाहर की आवाज बिलकुल सुनाई नहीं पड़ेगी। अपर बर्थ में चढ़ने के लिए सामान्य सीढ़ी का इस्तेमाल होगा। रायबरेली स्थित मॉडर्न कोच फैक्ट्री ने कई अंदरूनी बदलाव के साथ नए एलएचबी कोच का निर्माण शुरू कर दिया है।
अंदरूनी बदलाव के साथ नए एलएचबी कोच के दो रेक प्रयागराज संगम स्टेशन पर टेस्टिंग के लिए आए हैं। रेक के एक्जीक्यूटिव चेयर कार में सीट के सामने एलईडी टीवी लगाई गई है। कूपे में भी एलईडी टीवी की सुविधा दी गई है। कोचों में वाईफाई की सुविधा है। टायलेट को और आकर्षक बनाया गया है। कोच के एक ट्वायलेट में बच्चों के शौच की सुविधा दी गई है। यात्री टायलेट खाली होने की जानकारी इंडीकेटर के माध्यम से मिलेगी।
एसी कोच में अपर बर्थ पर आसानी से चढ़ने उतरने के लिए घर की तरह सीढ़ी लगाई गई है। स्लीपर कोच की सीटें और आरामदायक हुई हैं। नई सुविधाओं वाले कोच का परीक्षण कर रहे प्रयागराज संगम स्टेशन के एसएसई ओंकार मिश्रा ने बताया कि एलईडी एक्जीक्यूटिव चेयरकार अभी तक तेजस एक्सप्रेस में है। अंदरूनी बदलाव वाले कोच के रेक अलग-अलग जोन को भेजे जा रहे हैं। एसएसई के अनुसार ऐसे ही आधुनिक, आरामदायक कोच में लंबी दूरी की यात्रा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।