10 जनवरी से जंक्शन पर गेमिंग जोन में शुरुआत
Prayagraj News - महाकुम्भ के अवसर पर प्रयागराज जंक्शन पर 10 जनवरी को एक नया गेमिंग जोन शुरू किया जाएगा। यह सिविल लाइंस साइड के पुराने बुकिंग ऑफिस में स्थित है। इसमें हाई एंड वीआर क्रिकेट, मोशन थिएटर, एयर हॉकी और अन्य...
महाकुम्भ के विशेष अवसर पर प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों के लिए एक नया और आकर्षक गेमिंग जोन शुरू किया जा रहा है। इसका उद्घाटन 10 जनवरी को होगा। यह गेमिंग जोन सिविल लाइंस साइड स्थित पुराने बुकिंग ऑफिस की बिल्डिंग में तैयार किया गया है। उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत किसी भी स्टेशन पर पहली बार गेमिंग जोन की सुविधा शुरू हो रही है। यह प्रयागराज जंक्शन को यात्रियों के लिए और भी खास बनाएगा। गेमिंग जोन में हाई एंड वीआर क्रिकेट बॉक्स, मोशन थिएटर, पीसी गेम्स, आर्केड गेम्स, जंगल सफारी, एयर हॉकी और अन्य आधुनिक गेम्स की व्यवस्था होगी। यात्री यहां क्लासिक से लेकर अत्याधुनिक गेम्स का लुत्फ उठा सकेंगे।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, गेमिंग जोन का संचालन फन स्पेस एलएलपी की ओर से किया जाएगा। यह 24 घंटे खुला रहेगा। यात्री निर्धारित शुल्क देकर टिकट खरीदकर इन सुविधाओं का उपयोग कर सकेंगे। इस गेमिंग जोन को मॉल्स में उपलब्ध गेमिंग सुविधाओं के समान बनाया गया है। प्रयागराज मंडल के सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला ने बताया कि स्लीपिंग पॉड और एग्जीक्यूटिव लाउंज के बाद अब जंक्शन पर गेमिंग जोन जैसी आधुनिक सुविधा जोड़ी जा रही है। वहीं, प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह का कहना है कि यह सुविधा यात्रियों के लिए मनोरंजन और आराम का अनोखा विकल्प प्रदान करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।