Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNew Gaming Zone Launching at Prayagraj Junction for Kumbh Mela Travelers

10 जनवरी से जंक्शन पर गेमिंग जोन में शुरुआत

Prayagraj News - महाकुम्भ के अवसर पर प्रयागराज जंक्शन पर 10 जनवरी को एक नया गेमिंग जोन शुरू किया जाएगा। यह सिविल लाइंस साइड के पुराने बुकिंग ऑफिस में स्थित है। इसमें हाई एंड वीआर क्रिकेट, मोशन थिएटर, एयर हॉकी और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 3 Jan 2025 05:18 PM
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ के विशेष अवसर पर प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों के लिए एक नया और आकर्षक गेमिंग जोन शुरू किया जा रहा है। इसका उद्घाटन 10 जनवरी को होगा। यह गेमिंग जोन सिविल लाइंस साइड स्थित पुराने बुकिंग ऑफिस की बिल्डिंग में तैयार किया गया है। उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत किसी भी स्टेशन पर पहली बार गेमिंग जोन की सुविधा शुरू हो रही है। यह प्रयागराज जंक्शन को यात्रियों के लिए और भी खास बनाएगा। गेमिंग जोन में हाई एंड वीआर क्रिकेट बॉक्स, मोशन थिएटर, पीसी गेम्स, आर्केड गेम्स, जंगल सफारी, एयर हॉकी और अन्य आधुनिक गेम्स की व्यवस्था होगी। यात्री यहां क्लासिक से लेकर अत्याधुनिक गेम्स का लुत्फ उठा सकेंगे।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, गेमिंग जोन का संचालन फन स्पेस एलएलपी की ओर से किया जाएगा। यह 24 घंटे खुला रहेगा। यात्री निर्धारित शुल्क देकर टिकट खरीदकर इन सुविधाओं का उपयोग कर सकेंगे। इस गेमिंग जोन को मॉल्स में उपलब्ध गेमिंग सुविधाओं के समान बनाया गया है। प्रयागराज मंडल के सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला ने बताया कि स्लीपिंग पॉड और एग्जीक्यूटिव लाउंज के बाद अब जंक्शन पर गेमिंग जोन जैसी आधुनिक सुविधा जोड़ी जा रही है। वहीं, प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह का कहना है कि यह सुविधा यात्रियों के लिए मनोरंजन और आराम का अनोखा विकल्प प्रदान करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें