अब हर ग्राम पंचायत के सीएससी में बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस
Prayagraj News - प्रयागराज में ग्रामीण युवाओं के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया को सरल बनाया जा रहा है। अब वे अपने गांव में ही सक्रिय कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। इससे आरटीओ...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रामीण इलाकों में रहने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर हैं। जिन्होंने अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) नहीं बनवाया है, उन्हें अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। लर्निंग के लिए उनके गांव में ही आवेदन करने की सुविधा मिलने जा रही है। हर सक्रिय कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) से वे कम शुल्क में आवेदन कर सकेंगे। आरटीओ कार्यालय का चक्कर लगाने से मुक्ति भी मिलेगी। आरटीओ के सॉफ्टवेयर का सीएससी से लिंक करने का काम शुरू हो चुका है। जल्द ही यह सुविधा शुरू हो जाएगी।
परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया को और आसान बनाने की कोशिश की है। लर्निंग के लिए पहले से ही ऑनलाइन आवेदन और ऑनलाइन टेस्ट की सुविधा है। अब ग्रामीण इलाकों में सीएससी से आवेदन करने पर प्रक्रिया आसानी हो जाएगी। जिले में करीब 4500 सक्रिय सीएससी है। हर ग्राम पंचायत में सीएससी है। यहां पर न केवल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकेंगे बल्कि ट्रांसपोर्ट संबंधित बिल भी ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। परिवहन विभाग की प्रति सेवा का 30 रुपये (सभी कर सहित) भुगतान सीएससी संचालक को करना होगा। डाक्यूमेंट स्कैनिंग, अपलोडिंग, प्रिंटिंग, फोटो कॉपी के लिए अलग से शुल्क देना होगा। प्रति पेज स्कैनिंग, अपलोडिंग के लिए दो रुपये, प्रति पेज प्रिंटिंग के लिए तीन रुपये व प्रति पेज फोटो कॉपी के लिए दो रुपये शुल्क देना होगा।
इनका कहना है
परिवहन विभाग की ऑनलाइन सुविधाएं पहले से मिल रही हैं, जिनमें ड्राइविंग लाइसेंस सहित लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन, पता बदलना, नाम बदलना, फोटो और हस्ताक्षर बदलना, डुप्लीकेट डीएल जारी करना आदि है। अब ग्रामीण इलाकों में सीएससी पर यह सुविधा उपलब्ध होंगी। सॉफ्टवेयर लिंक होते ही यह सुविधा सभी ग्रामीण इलाकों में शुरू हो जाएगी।
- राजीव चतुर्वेदी, एआरटीओ (प्रशासन)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।