Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजNew Double Rail Line Project Between Prayagraj and Varanasi Durable Bridge Under Construction

नए गंगा पुल पर महाकुम्भ से पहले दौड़ेंगी ट्रेनें

प्रयागराज और वाराणसी को जोड़ने वाली नई रेल परियोजना के तहत दारागंज-झूंसी रेल पुल पर दोहरी रेल लाइन बिछाने का कार्य शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पुल का उद्घाटन करेंगे। यह पुल 1937 मीटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 22 Nov 2024 08:11 PM
share Share

प्रयागराज, संवाददाता। प्रयागराज और वाराणसी को जोड़ने वाली नई रेल परियोजना के तहत दारागंज-झूंसी रेल पुल पर दोहरी रेल लाइन बिछाने का कार्य शुरू हो गया है। महाकुम्भ से पहले इस पुल पर ट्रेनों का संचालन शुरू होने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए पुल का उद्घाटन करेंगे जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इससे प्रयागराज और वाराणसी के बीच रेल सफर न केवल सुगम होगा, बल्कि इससे गंगा पर प्रयागराज को एक और मजबूत रेल पुल भी मिल जाएगा। यह पुल 1937 मीटर लंबा है और इसकी संरचना स्फेरिकल बेयरिंग पर आधारित है। जो इसे बेहद टिकाऊ बनाती है। पुल के पिलर की नींव 50 मीटर गहराई तक भारतीय कुआं शैली में निर्मित है, जो इसे और मजबूत बनाएगा। रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के महाप्रबंधक विनय कुमार अग्रवाल ने बताया कि ये पुल अगले 100 वर्षों तक सुरक्षित रहेगा और 25 वर्षों तक बिना किसी बदलाव के दोगुनी से अधिक ट्रेनों का भार संभालने में सक्षम होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें